
साबुन से Hand Wash बनाने का तरीका
- हाथ धोने वाला कोई अच्छा साबुन खरीद लीजिये. (आप अपने घर में बचें हुवे साबुन के टुकड़ो का भी इस्तमाल कर सकते है।)
- साबुन के टुकड़े कर लीजिये, मिक्सर, एक ग्लास गर्म पानी और 1 ढक्कन डिटॉल ले लीजिये.
- इन सभी के कॉम्बिनेशन से आप 500ml से भी ज्यादा हैंडवॉश तैयार कर सकते हैं.
- ये नहने के साबुन से बना होता है इससे इसकी क्वालिटी भी बेहतर होती है.
- साबुन के टुकड़ों को चाकू से छोटा-छोटा करके मिक्सर में डाल दीजिये.
- अब मिक्सर में बस इतना पानी डालिए कि साबुन के पानी में डूब जायें.
- इससे ज्यादा पानी ना डालें. ताकि पेस्ट गाढ़ा हो. पेस्ट तैयार हो जाने के बाद उसमें एक ग्लास गर्म पानी डालें. फिर इसमें 1 ढक्कन डिटोल डालें. इसे शेक करें.
आपका Hand wash तैयार हो चुका है. हैण्ड वाश के किसी बोतल में डालकर अब आप इसका उपयोग कर सकते हैं.
नेचुरल हैंडवाश बनाने का तरीका – Natural Handwash Bananey ka Tarika
Comment Box