Print a Web Page – वेबपेज का साफ-सुथरा प्रिंट लीजिए

कई बार आप किसी वेबसाइट को सर्फ करते हैं और उसकी सामग्री के उपयोगी होने पर उसका प्रिंटआउट लेते हैं। प्रिंटआउट लेने में यह समस्या आती है कि वेबपेज पर कोई विज्ञापन या अन्य संबंधित सामग्री उस पेज को काफी उलझा हुआ बना देती है और आपकों एक पेज की उपयोगी सामग्री के लिए तकरीबन तीन-चार पेज का प्रिंटआउट लेना पड़ता हैं। कुछ वेबसाइटस तो हर वेबपेज पर प्रिंटर-फ्रेंडली लिंक की सुविधा देती है, जिससे प्रिंट लेना आसान हो, लेकिन ज्यादातर वेबपेजेज में यह सुविधा नहीं होती। ऐसे में आपके पास एक और विकल्प होता है कि आप अपनी उपयोगी सामग्री को सलेक्ट करें और प्रिंटर प्राॅपर्टीज में जाकर सलेक्शन-ओनली विकल्प का उपयोग कर प्रिंट लें। लेकिन यह काम काफी उलझा हुआ और पेचीदा होता है। इसे आसान बनाने के लिए आप एक आसान बेवटूल की मदद ले सकते है।

प्रिंट में से यूं हटाएं विज्ञापन और अन्य अनावश्यक सामग्री

इसके लिए आप सबसे पहले नीचे दिया गया वेब पता ओपन कीजिए-www.printwhatyoulike.com यहां आप एंटर-ए-यूआएल लिंक में उस साइट या पेज का पता भरिए, जिसका आप प्रिंट लेना चाहते हैं। अब आपको लेफ्ट साइडबार में कुछ आप्शंस देगा। जैसे आप अक्षरों का आकार बड़ा कर सकते है, बैकग्राउंड को हटा सकते हैं और विज्ञापनों को भी गायब कर सकते हैं। यह फ्री टूल हर वेबसाइट के लिए काम करता है।

Comment Box

Recommended For You

About the Author: faydekibaat