
कोरोना वायरस दुनियाभर के लिए अब सिरदर्द बन चुका है। जिसके बाद डॉक्टर्स लोगों को लगातार साबुन या सैनिटाइजर से अपने हाथ धोने की सलाह दे रहे हैं।
तो आइये आज आपको घर पर ही नेचुरल हैंडवाश (Natural Hand-wash) बनाने का तरीका बताते है.
आवश्यक सामग्री
- 50 Gram रीठा
- 8-10 गुलाब की पंखुड़ियाँ
- 5-6 गुड़हल की पंखुड़ियाँ
- 4-5 चम्मच एलोवेरा जेल
- 4-5 चम्मच गुलाब जल
बनाने का तरीका
- हैंडवाश बनाने के एक दिन पहले रीठा को रात में भिगोकर रख दें. दूसरे दिन बीज को निकालकर इसको मिक्सर में पीस लें. ऐसा करने से रीठे का पेस्ट तैयार हो जाएगा.
- रीठा साबुन का काम करेगा. इस पेस्ट में गुलाब की पंखुड़ियों, गुलहड़ की पंखुड़ियों के साथ, गुलाब जल और ऐलोवेरा जेल डालकर फिर मिक्सर में पीस लीजिये.
- गुलाब की पंखुड़ियों को खुशबू के लिए डाला जाता है.
- गुलाब खुशबु देने का काम करेगा और गुलहड़ कंडीशनर के काम में आएगा
Hand Wash तैयार हो चुका है.
अब इसका कलर हल्का सा पिंक हो जाएगा. आप इसे Hand Wash के पुराने वॉटल में भरकर यूज कर सकते हैं. अगर थोड़ा मोटा लग रहा है तो आप इस पेस्ट में पानी भी मिला सकते हैं.
ये केमिकल फ्री हर्बल हैंडवाश है.
Comment Box