How to Use Google Meet via Gmail

गूगल ने अपने विडियो कॉलिंग टूल गूगल मीट को अब सीधे जीमेल में उपलब्ध करा दिया है। Google Meet अब जीमेल वेब में उपलब्ध है और इसे इस्तेमाल करना पहले से आसान हो गया है।

Google ने अपने एंटरप्राइज विडियो कॉन्फ्रेंसिंग टूल Google Meet को अब जीमेल पर उपलब्ध करा दिया है। यानी अब सीधे जीमेल से ही यूजर्स गूगल मीट का इस्तेमाल कर पाएंगे। अल्फाबेट इंक के मालिकाना हक वाले सर्च इंजन ने इसकी जानकारी दी। बता दें कि नया इंटिग्रेशन अभी जीमेल वेब पर उपलब्ध है। जल्द ही मोबाइल पर जीमेल का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को भी यह फीचर मिलेगा।
गूगल ने अपनी ब्लॉग पोस्ट में लिखा, ‘Gmail में Meet के साथ ही अब आप किसी मीटिंग को सेकंड्स में आसानी से जॉइन या शुरू कर सकते हैं। हमारा मकसद है कि हम आपकी मदद कर पाएं, अब आप अपनी जरूरत के मुताबिक ईमेल और विडियो मीटिंग के बीच आसानी से स्विच कर सकते हैं।’

कैसे करें जीमेल से Google Meet को यूज

यूजर्स जीमेल के साइडबार में Meet ऑप्शन दिखेगा। इसको एक्सपेंड करने पर ‘join a meeting’ या ‘start a meeting’ के दो ऑप्शन दिखेंगे। अब जिस पर भी आप क्लिक करेंगे तो एक नई विंडो खुल जाएगी। अगर आपको मीटिंग जॉइन करनी है तो join a meeting और शुरू करनी है यानी आप होस्ट हैं तो Start a meeting का ऑप्शन चुनें।

बता दें कि पिछले महीने ही खबर आई थी कि गूगल मीट टूल के इस्तेमाल में खासा उछाल देखने को मिला है। इसकी मुख्य वजह कोविड-19 महामारी के चलते लोगों का वर्क फ्रॉम होम करना रहा।

खासतौर पर बिजनस के लिए इस्तेमाल होने वाले गूगल के विडियो कॉन्फ्रेंसिंग टूल के इस्तेमाल में बढ़ोतरी के चलते ही दिग्गज सर्च इंजन ने इसका प्रमोशन करने का फैसला किया है। बता दें कि हाल ही में Hangouts Meet की जगह इसे Meet नाम दिया गया। Google Hangouts गूगल के कंज्यूमर के लिए एक विडियो कॉन्फ्रेंसिंग टूल है। पिछले सप्ताह ही कंपनी ने मीट का इस्तेमाल कर रहे एजुकेशन कस्टमर्स के लिए नए सिक्यॉरिटी फीचर जारी किए हैं।

रॉयटर्स के मुताबिक, गूगल आने वाले दिनों में इस टूल में और नए फीचर्स ऐड करेगा। इसमें लेआउट ऑप्शन भी शामिल है। यानी एक साथ 16 पार्टिसिपेंट तक विडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर पाएंगे। इसके अलावा कम रोशनी में बेहतर विडियो क्वालिटी और बैकग्राउंड नॉइज को फिल्टर करने का विकल्प भी उपलब्ध होगा।

Comment Box

Recommended For You

About the Author: faydekibaat

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *