पैसा और Time दोनों बचाएं, मार्बल की जगह लगाएं ये शीट

हर कोई अच्छा से अच्छा और सुंदर घर बनाना चाहता है। हम चाहते हैं कि हर जगह हम घर को मार्बल लुक दे सकें । लेकिन मार्बल काफी ज्यादा महंगा है और हर कोई इसे पुरे घर में नहीं लगवा सकता। ऐसे में आज हम आपको एक ऐसी शीट के बारे में जानकारी देंगे जिसे लगाकर आप हर जगह घर को मार्बल लुक दे सकते हैं।

सबसे खास बात ये है कि इस शीट को लगाने में आपका बहुत कम खर्चा होगा यानि आपका पैसा भी बचेगा और इसे लगाने में समय भी बहुत कम लगता है। मार्बल की जगह आप इस शीट को लगा सकते हैं और खास बात ये है कि इसे आप किचन, अलमीरा, वार्डरॉब, वाशरूम और इंटीरियर में कहीं भी लगा सकते हैं।

हम बात कर रहे हैं UV PVC मार्बल शीट्स के बारे में। ये शीट आपको 8X4 फ़ीट के साइज़ में मिल जाएगी और इसकी क्वालिटी भी काफी अच्छी होती है। ये शीट स्क्रैचप्रूफ, फायरप्रूफ है और इसे भारत में भी बनाया जाता है। सबसे खास बात  ये है कि इसमें आपको बहुत सारे डिज़ाइन्स मिल जाएंगे।

इसे लगाने के बाद बिलकुल भी ये पता नहीं लगेगा कि मार्बल लगा हैं या शीट। यानि बिलकुल ऐसा लुक आएगा कि जैसे मार्बल लगा हुआ है। कीमत की बात करें तो ये आपको 8X4 फ़ीट के साइज़ की एक शीट 3000 – 4000 रुपए में मिल जाएगी।

 

 

Recommended For You

About the Author: faydekibaat