
मैं राजेश व्यास वास्तुविदआपको वास्तु के बारे में जानकारी दे रहा हु आप सभी के लिये बहुत उपयोगी रहेगी। वास्तु के आसान उपयोगी टिप्स मेरी पुस्तक खुशियों का वास्तु से भी आप प्राप्त कर सकते है।
भूमि चयन में सावधानी
वास्तु के अनुसार हमे घर के निर्माण से पूर्व भूमि का चयन करना चाहिये इसके कुछ टिप्स है.
- पानी का स्तोत्र भूमि के उत्तर दिशा में होने से भूमि शुभफलदायी होती है और ऐसी भूमि पर भवन का निर्माण करना पराक्रम व्रद्धि कारक होता है.
- यदि भूमि की पश्चिम दिशा में जल स्त्रोत है तो वह भूमि सामान्य फलदायक है।
- उबड़ खाबड ऊँची नीची फ़टी हुई अथवा फिसलन वाली भूमि पर भवन निर्माण से रोग में व्रद्धि होती है.
- जिस भूमि में बिल ओर बांबियों हो उस भूमि में भवन निर्माण से कष्ट में व्रद्धि होती है।
- जिस भूमि में अस्थियां दबी हो अथवा विषैले जीव जंतुओं का निवास हो उस भूमि पर भवन निर्माण से दुःख व्रद्धि ओर धन नाश होता है.
- जिस भूमि के दक्षिण पश्चिम में ऊंचे भवन या पहाड़ हो वह भवन निर्माण के लिए उत्तम भूमि होती है।
राजेश व्यास – (वास्तुविद)