
55 हजार खर्च में शुरू करें यह बिजनेस, 14 हजार रु महीने होगी इनकम
कैसे होगी इनकम
सालाना खर्च: 4.99 लाख रुपए
सरकार ने 1.55 लाख रुपए के शुरुआती खर्च में जो प्रोजेक्ट की स्ट्रक्चरिंग की है, उसके अनुसार पूरे साल के लिए प्रोडक्ट बनाने, सेल करने, टैक्स, सैलरी और लोन का ब्याज देने में कुल खर्च 4.99 लाख रुपए आएगा।
सालाना सेल्स: 6.65 लाख रुपए
वहीं, इतने खर्च में बनने वाले प्रोडक्ट की कुल सेल से सालाना 6.65 लाख रुपए आएगा।
मुनाफा: 1.66 लाख रुपए सालाना
इस लिहाज से यूनिट शुरू करने वाले को पहले साल 1.66 लाख रुपए का शुद्ध मुनाफा हो सकता है, जो करीब 14 हजार रुपए महीना होगा। आगे बिजनेस बढ़ने पर उसी अनुपात में मुनाफा भी बढ़ सकता है।
Comment Box